उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दुल्हन ने शादी के मंडप में फेरे लेते समय एक युवक के साथ विवाह करने से इनकार कर दिया है. हाथरस जिले के नगला नवल गांव निवासी जितेंद्र की शादी फिरोजाबाद के पचोखरा की रहने वाली भावना से तय हुई थी. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंडप में साढ़े तीन फेरे लेने के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. मंडप में फेरे लेते समय दुल्हन ने होने वाले पति और उसके पिता को शराबी बताते हुए शादी करने से मना कर दिया. दुल्हन ने साफ कह दिया कि वह शराबी युवक से शादी नहीं करेगी. अंत में शादी नहीं हुई और दूल्हे के घरवाले वापस घर लौट गए.
23 नवंबर को सादाबाद के एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह का आयोजन हुआ था. जयमाला के बाद दुल्हा और दुल्हन को फेरे लेने के लिए मंडप में लाया गया. दुल्हा और दुल्हन साथ में फेरे ले रहे थे. दोनों के तीन फेरे हो चुके थे. तभी दुल्हन को यह पता चला कि दुल्हा शराबी है और उसने फेरे के समय भी शराब पी रखी है. इसके बाद युवती ने बाकी के फेरे लेने से साफ इनकार कर दिया. युवती का कहना था कि उसका होने वाला पति शराबी है और उसके पिता से 15 लाख रुपए की दहेज की मांग लड़के पक्ष के कर रहे हैं. इसलिए वह किसी भी हाल में यह शादी नहीं करेगी.