मेदिनीनगर: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आठवले) झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ धनबाद डिवीजन अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री सह माननीय सांसद डुमरियागंज लोकसभा श्री जगदंबिका पाल जी के प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्ति होने पर नई दिल्ली आवास पर मुलाकात कर हृदय तल से बधाई दिया साथ ही निरंतर सदन में रेलवे माल गोदाम के अंतर्गत कार्यरतश्रमिकों के हित में एवं कानूनी अधिकार लागू कराने के मामले पर आवाज उठाने का सदैव कार्य किए हैं जिस कारण रेलवे माल गोदाम श्रमिकों की स्थिति एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, बाकी कानूनी अधिकार एवं सुविधाएं जहां लागू नहीं हो पाई है उसे धरातल पर उतारने हेतु सदैव तत्पर्य रहते हैं इसके लिए तमाम श्रमिकों की ओर से आभार प्रकट करते हुए धनबाद डिवीजन अंतर्गत सभी रेलवे माल गोदाम श्रमिकों को जहां सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है जैसे धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, बरकाकाना, हजारीबाग डाल्टनगंज आदि रेलवे स्टेशनों पर जल्द से जल्द कार्यरत श्रमिकों को उनके सुविधा एवं स्थाईकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके विचार विमर्श किया गया साथ ही मजदूर नेता राकेश सिंह ने कहा कि धनबाद डिवीजन में रेलवे के जिम्मेवार अधिकृत पदाधिकारीयों द्वारा रेल मंत्रालय द्वारा पारित माल गोदाम श्रमिकों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने में लापरवाही एवं उदासीन रवैया बरती जा रही है, एवं मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों को भी अनदेखी किया गया है जिस कारण मालगोदाम श्रमिक शोषण के शिकार बने हुए हैं रेलवे अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण माल मंगवाने वाले कंपनियों द्वारा भी श्रमिकों का जबरदस्त शोषण एवं दोहन किया जा रहा है पूरी तरह से अराजकता स्थापित है। जिस पर माननीय सांसद जगदंबिका पाल जी ने आस्वस्त करते हुए कहा कि भारतीय रेल माल गोदाम में कार्यरत श्रमिकों के स्थाईकरण, सुविधा एवं कानूनी अधिकार पूर्णता: धरातल पर उतरने की दिशा में मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा एवं कार्य श्रमिकों के हित में सदैव आवाज उठाते रहूंगा एवं बेहतर जिंदगी के लिए जो भी करना पड़ेगा हम करेंगे और निश्चित तौर पर माल गोदाम श्रमिकों को लाभान्वित करवाने का काम करेंगे। माल गोदाम श्रमिकों के बेहतर जीवन के लिए पूर्व से पारित योजनाओं को रेल मंत्रालय द्वारा धरातल पर उतरने की दिशा में मेरे द्वारा निश्चित रूप से पहल किया जाएगा। रेलवे के जिम्मेवार अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी कानून संगत कार्रवाई कर पूरे मामले पर उच्च स्तरीय जांच के माध्यम से दोषी एवं जिम्मेवार रेलवे पदाधिकारीयों पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...