मेदिनीनगर: भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के धनबाद डिवीजन अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बोकारो स्टील सिटी रेलवे गुड्स यार्ड, धनबाद बरमसिया गुड्स यार्ड का दौरा एवं निरीक्षण किया गया। इस मौके पर कार्यरत श्रमिक ने मजदूर नेता राकेश सिंह का भव्य स्वागत करते हुए अपनी-अपनी समस्या सुनाने का काम किया। दौरा एवं निरीक्षण में पाया गया कि रेलवे मंत्रालय एवं श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रेलवे गुड्स यार्ड के अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों के हित में जो सुविधा एवं अधिकार लागू की गई है उससे वंचित रखा गया है। मौके पर मजदूर नेता राकेश सिंह ने कहा कि रेलवे मंत्रालय एवं श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गुड्स यार्ड रेलवे के अंतर्गत कार्य श्रमिकों को सुरक्षा सामग्री, समुचित लाइट, धूलकण से बचाव हेतु पानी का छिड़काव, भोजनावकाश के समय भोजन करने एवं आराम करने हेतु समुचित सुविधाओं से लैस श्रमिक विश्रामगृह जहां पीने का स्वच्छ पानी, एयर कूलर,बैठने हेतु चेयर, आराम करने हेतु सामग्री आदि लागू किया गया है परंतु धनबाद डिवीजन में लगभग लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर इससे वंचित रखा गया है कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। इस संदर्भ में धनबाद डिवीजन डीआरएम एवं संबंधित अधिकारियों से मिलकर वार्ता करेंगे और जल्द से जल्द या सुविधा उपलब्ध कराने का काम करेंगे यदि संबंधित प्रशासन द्वारा इस मामले को अनदेखी की गई तो बहुत ही जल्द पूरे डिवीजन में मांगो की पूर्ति होने तक जल आंदोलन का आगाज, एवं आर पार का संघर्ष किया जाएगा जिसकी सारी जवाब देही संबंधित प्रशासन की होगी। किसी भी कीमत पर श्रमिकों का दोहन एवं शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर झारखंड प्रभारी राजकुमार पासवान,आद्रा डिवीजन अध्यक्ष हर्ष कुमार, डाल्टनगंज इकाई के संयोजक शंभू प्रसाद,धनबाद इकाई प्रभारी संजय कुमार, आस्त्री शाह, अजीत दीक्षित, सहित सैकड़ों श्रमिक शामिल थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...