चित्रकूट : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्ष्रेत्र के देऊँधा गांव में एक घर के आंगन में महिला का अर्ध नग्न अवस्था में शव मिलने से इलाके में हड़कप मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के देऊँधा गांव निवासी राम बहादुर गुप्ता कई महीनों से बाहर रहकर कमाई करता है। पत्नी रिंकी (30 ) और तीन बच्चे घर में रहते थे। रविवार की शाम रिंकी गुप्ता का खून से लथपथ शव अर्धनग्न अवस्था में घर के आंगन में पड़ा मिला। जिससे पूरे गांव और इलाके में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक रिंकी गुप्ता के पेट पर चाकू से गोदने और गर्दन पर गमछा बंधा मिला है। रैपुरा थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।