जगनाथ राम ने दी स्कूल के लिए 2 डेसिमल जमीन दान

मुखिया ने किया माला पहनकर स्वागत

संजय सागर
_____
बड़कागाँव: विद्यालय के विकास के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय कांड़तरी में मुखिया सह मुखिया जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक किया गया. जिसमें विद्यालय परिसर की चाहरदीवारी निर्माण कार्य लिए निर्णय लिया गया. चहरदिवारी करने को लेकर जमीन की कमी हो रही थी. कमी को पूरा करने के लिए कांडतरी निवासी जगनाथ राम पिता दुखी राम ने अपनी जमीन लगभग 2 डेसिमल विद्यालय परिवार को दान दिया. इस बैठक में जमीन को दान देने वाले भूमि दाता राम एवं अन्य सदस्यों को मुखिया पारसनाथ महतो ने माला पहनकर स्वागत किया. मौके पर जिप सदस्य सुनीता कुमारी, मुखिया सह जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ प्रसाद, प्रभारी प्रधान अध्यापक संतोष कुमार, चित्र दयाल महतो, सुरेश महतो, प्रकाश कुमार, विनय कुमार, विनोद कुमार, महेश पासवान, धर्मनाथ कुमार, आलोक कुमार नागमणि, रामकुमार प्रसाद, जयंत राम, अशोक कुमार, विशेश्वर राजक, दिलीप राम, राजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Related posts