विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर 25 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

संजय सागर
______

बड़कागांव :विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में डीएमएफटी मद से लगभग 25 करोड़ की लागत से कई विकास योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. उक्त आशय की जानकारी अमर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है.

इन महत्वपूर्ण सड़कों, पुल व गार्डवाल का होगा निर्माण-

विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के सांढ़ पंचायत अंतर्गत दुफेड़वा आम बैजनाथ महतो के घर से धर्मेंद्र प्रसाद के घर होते हुए शमशान घाट तक एवं चैता महतो के घर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय होते हुए मुख्य पथ जोधी महतो के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण लगभग तीन करोड़ की लागत से, गरसुल्ला पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय से ग्राम बिहड़ के आंगनबाड़ी केंद्र तक पीसीसी पथ निर्माण लगभग एक करोड़ की लागत से, केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के बेलतू पंचायत अंतर्गत बाजारटांड़ से उर्दू स्कूल तक पीसीसी पथ लगभग 1 करोड़ 82 लाख की लागत से, वही ग्राम पंचायत केरेडारी में कुंजल साव के घर से कुर्मी बांध तक पीसीसी पथ निर्माण एक करोड़ 17 लाख की लागत से व केरेडारी पीडबलुडी रोड से सीएचसी जाने वाले रास्ते में तालाब तक पीसीसी पथ का निर्माण लगभग 34 लाख की लागत से होना है।इसके अलावा बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के सिरमा पंचायत के ग्राम पड़रिया में अजीमुद्दीन के घर से आंगनबाड़ी केंद्र तक गाडवाल का निर्माण लगभग दो करोड़ 34 लाख की लागत से, गरसुल्ला पंचायत में ग्राम चानों से लुरुंगा के बीच धोबनी नदी में पुल का निर्माण में लगभग एक करोड़ व ग्राम पकरीबरवाडीह में पीडब्ल्यूडी रोड से सैंता साव के घर होते हुए कैला साव के घर तक पीसीसी पथ एवं नाली का निर्माण भी होगा.

विधायक अंबा प्रसाद ने अपने वादे को किया पूरा, राम जानकी मंदिर समेत विभिन्न स्थलों पर होगा डीप बोरिंग

विधायक अंबा प्रसाद ने विगत दिनों घोषणा किया था कि बड़कागांव में स्थित राम जानकी मंदिर के समीप डीप बोरिंग करवाया जाएगा जिसके लिए स्वीकृति प्रदान हो गई है. इसके अलावा बड़कागांव काली मंदिर के समीप, कुशवाहा धर्मशाला गुरु चट्टी के सामने, बड़कागांव मुस्लिम मोहल्ला में सामुदायिक भवन के सामने, नयाटांड़ पंचायत के पिपराडीह भुईया टोली में व हरली पंचायत के में मटुकधारी महतो के घर के सामने डीप बोरिंग होगा.

चार बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन सह कौशल विकास केंद्र का भी होगा निर्माण-

कौशल विकास हेतु कार्यक्रम आयोजित करने, महिला समूह के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण हेतु विभिन्न सुविधायुक्त बहुउद्देशीय भवन सह कौशल विकास केंद्र का भी निर्माण विधायक अंबा प्रसाद के अनुसार पर होना है जहां ग्राम वासी विभिन्न कार्यक्रम कर सकेंगे. बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बादम, बड़कागांव पूर्वी पंचायत के ग्राम पकरी बरवाडीह, केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पहरा एवं ग्राम पंचायत केरेडारी में भी कौशल विकास केंद्र सह बहुउद्देशीय भवन का निर्माण होगा जिसके निर्माण में लगभग प्रति भवन में 99 लाख की लागत आएगी.

इन विद्यालयों की होगी चारदिवारी व उन्नयन
कार्य

बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय गंगा दोहर की चारदीवारी , नव प्राथमिक विद्यालय नापोखुर्द का उन्नयन कार्य, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हेसाबार का चारदीवारी व केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सयाल का उन्नयन कार्य, नव प्राथमिक विद्यालय घोड़चारी की चार दीवारी निर्माण कार्य भी होगी.

Related posts