जमशेदपुर : बिस्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह बी ब्लॉक सेंटर मैदान के पास रहने वाली रेशमा नामक युवती ने शुक्रवार की दोपहर प्रेमी से विवाद होने पर किरासन तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर किसी तरह परिजनों ने आग बुझाया और आनन फानन में उसे इलाज के लिए लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामले में सूत्रों से पता चला है कि दोपहर में किसी बात को लेकर युवती की उसके प्रेमी के साथ कहा सुनी हो गई। जिसके बाद ही प्रेमिका ने इस तरह से कदम उठाया। फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
बिस्टुपुर धातकीडीह में प्रेमी से विवाद होने पर प्रेमिका ने किया खुद को आग के हवाले, अस्पताल में चल रहा इलाज, स्थिति गंभीर
