जमशेदपुर : बीते 10 जनवरी की रात्रि लगभग 10 बजे परसुडीह थाना अंतर्गत सरजामदा एसबीआई बैंक के पास शुक्रवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने कांच व्यवसाई सूरज कुमार शर्मा से 47 हजार रुपए की छिनतई कर ली। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें पत्थर से मारकर घायल कर दिया। साथ ही उनके एक को कान दांतों से काट लिया। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत थाने में जाकर दी। वहीं मामले में दुकानदार सूरज ने बताया कि वे दुकान बंद कर सरजामदा स्थित घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में दोनों बदमाश उन्हें रोककर जेब से जबरन पैसे निकाल लगे। जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने पत्थर से उनके सर पर वार किया। जिससे वे लहुलुहान हो गए। जिसके बाद उनमें से एक बदमाश ने दांतों से उनके दाहिने कान को काट भी लिया। जबकि दोनों बदमाश उनकी बाइक भी लेकर जाना चाह रहे थे। मगर गाड़ी की चाबी खोने के कारण वे बाइक नहीं ले जा सके। वहीं पूरी घटना आस-पास के दुकानदारों ने भी देखी। मगर किसी ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। उन्होंने लोगों से बचाने की गुहार भी लगाईं। मगर कोई आगे नहीं आया और सब मूकदर्शक बने रहे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...