लुंबिनी नेपाल में भारत के लिए दोहरा स्वर्ण पदक हासिल किया
जमशेदपुर : टाटा स्टील फाउंडेशन को यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि अर्बन सर्विसेज के अंतर्गत संचालित उसके गोलमुरी नामदा सेंटर के दो एथलीटों ने अंतरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समुदाय और फाउंडेशन दोनों का नाम रौशन किया है। यह प्रतियोगिता 16 से 18 मई तक लुंबिनी नेपाल में आयोजित की गई थी। वहीं सीनियर श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दोनों एथलीटों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान उत्कृष्ट कौशल, अनुशासन और खेलभावना का प्रदर्शन किया। जिसमें अभिजीत कुमार सिंह ने कुमिते और काता दोनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा स्वर्ण पदक हासिल किया। उनकी दमदार प्रस्तुतियां और अडिग एकाग्रता ने उन्हें सभी प्रतियोगियों के बीच अलग पहचान दिलाई और वे दोहरी खिताबी जीत के साथ चैम्पियन बने। जबकि सूर्य देव कुमार ने भी प्रेरणादायक प्रदर्शन किया। कुमिते में स्वर्ण पदक और काता में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। शक्ति और कुशलता का बेहतरीन संयोजन दिखाते हुए, सूर्य देव की उपलब्धियां नामदा सेंटर में विकसित प्रतिभा की एक और मिसाल बनकर सामने आई हैं। यह सम्मान केवल पदक नहीं, बल्कि टाटा स्टील फाउंडेशन की सामुदायिक विकास पहलों के अंतर्गत पोषित दृढ़ संकल्प, अनुशासन और समर्पण का प्रमाण हैं। उनकी ये जीत पूरे समुदाय के युवाओं के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत हैं। टाटा स्टील फाउंडेशन युवाओं को सशक्त बनाने और खेल व समग्र विकास के माध्यम से उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।