बिस्टुपुर धातकीडीह में शिवम घोष को अपराधियों ने मारी तीन गोली, टीएमएच में चल रहा इलाज, स्थिति गंभीर 

 

जमशेदपुर : बिस्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह मेन रोड ओरिएंट मेडिकल के पास बुधवार की दोपहर लगभग 1:15 बजे हरिजन बस्ती निवासी शिवम घोष पर अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। जिससे घायल होकर वह नीचे जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पाकर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद उसे इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया। जहां वह इलाजरत है। इस दौरान घटना की सूचना पाकर एसपी सिटी कुमार शिवाशीष भी मौके पर पहुंचे। जहां पहले से डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर, डीएसपी वन भोला प्रसाद सिंह और थाना प्रभारी उमेश ठाकुर दलबल के साथ मौजूद थे। वहीं सूचना पाकर बस्ती वासी भी वहां पहुंचे और घटना को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने किसी तरह माहौल को शांत कराया। मामले में बताया जा रहा है कि घायल शिवम घोष अपने साथी के साथ कुछ सामान खरीदने के लिए धातकीडीह आया हुआ था और तभी यह घटना घटी। वहीं कुछ का कहना है कि वह बाल कटवाने के लिए सैलून आया था और जाने के दौरान बाइक सवार तीन आरोपियों ने उसे गोली मार दी। बताते चलें कि शिवम घोष अपनी चाची जुली घोष हत्याकांड में जेल में बंद था और लगभग 7 माह पहले ही जमानत पर जेल से रिहा हुआ था। इस घटना को इस हत्याकांड से भी जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है। वहीं टीएमएच के सीसीयू में शिवम का इलाज चल रहा है। उसके आंख, गले और पंजड़े में गोली लगी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी भी कर रही है।

Related posts