बड़कागांव : वर्ष 2016 में एनटीपीसी कंपनी के खुलने की शुरुआती दौर के दौरान ढेंगा आर एन आर कालोनी बनने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शान्तिपूर्वक आन्दोलन किया गया था .जिसमें पुलिस द्वारा आन्दोलनकारियों के ऊपर गोली चला दी गई थी . जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें गुरुचट्टी निवासी जुबैदा खातून के कमर में गोली लगने से वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी.लम्बे इलाज के बाद भी चिकित्सकों द्वारा गोली नहीं निकाला जा सका था. झारखंड के रिम्स हॉस्पिटल में लंबे इलाज के बाद जुबैदा खातून को स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने एम्स दिल्ली रेफर करवाकर अपने कार्यालय कर्मचारी को साथ में भेज कर समुचित इलाज सुनिश्चित करवा रही है.
जुबैदा खातून को लगी पुलिस की गोली को शुरुआती चरण में निकालने से जान माल की क्षति होने की संभावना चिकित्सकों द्वारा बताई गई थी। और समय-समय पर इलाज करवाया जा रहा था फिलहाल विधायक अंबा प्रसाद अपने निजी खर्चे से जुबैदा खातून का इलाज एम्स दिल्ली में करवा रही है व अस्पताल प्रबंधन से लगातार संपर्क में है.वह अभी भी दिल्ली में है एवं आवश्यक इलाज सुनिश्चित करवाया जा रहा है.एम्स में उनका इलाज प्रारंभिक चरण में है तथा आवश्यक जांच करने हेतु चिकित्सकों ने निर्देशित किया है जल्द ही उनका ऑपरेशन एवं समुचित इलाज सुनिश्चित होगा. विदित हो कि विगत दिनों विधायक अंबा प्रसाद ने रिम्स पहुंचकर सभी आवश्यक कागजात उपलब्ध कराते हुए बेहतर इलाज हेतु जुबैदा खातून को एम्स भेजने हेतु रेफर करवाया था.