जमशेदपुर : गोलमुरी आकाशदीप प्लाजा के पास स्थित जॉगर्स पार्क में नवयुवक चेतना मंच द्वारा आयोजित काली पूजा पंडाल का सोमवार भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत रूप से पूजन कर पंडाल निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ। वहीं रामेश्वर कुमार, मनीष मिश्रा के साथ साथ कमिटी के अन्य सदस्यों ने पूजन किया। साथ ही पुरोहित राकेश कुमार पांडेय ने भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। बताते चलें कि गोलमुरी जॉगर्स पार्क में वर्ष 1986 से लगातार काली पूजा का भव्य आयोजन किया जाता आ रहा है। वहीं नवयुवक चेतना मंच के संयोजक अप्पू तिवारी ने बताया कि इस साल 11 नवंबर की संध्या पंडाल का विधिवत उद्घाटन कमिटी के सदस्यों की माताएं करेंगी। उन्होंने बताया कि लगभग तीन लाख की लागत से आकर्षक काल्पनिक पंडाल का निर्माण शहर के कारीगरों द्वारा किया जाएगा। जिसमें विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र रहेगा। साथ ही बच्चों के लिए मेले का आयोजन भी किया जाएगा। मौके पर सत्येंद्र सिंह, उमेश प्रसाद, विजय सिंह, पप्पू उपाध्याय, रामेश्वर कुमार, बिरेंद्र चौधरी, विशु सिंह, बिनोद सिंह, विद्या मिश्रा, रिषभ सिंह, कुमार अभिषेक, उमाशंकर सिंह, देवाशीष चौधरी, अशोक शर्मा, रिंकू सिंह, रंजित सिंह, दीपक सिंह, सूरज ओझा, विवेक पांडेय, नरेंद्र सिंह पिंटू , जेपी सिंह, प्रवीण सिंह, एकलव्य सिंह, रौशन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...