जमशेदपुर : कदमा बाजार कोयला टाल नंबर 1 निवासी 19 वर्षीय श्यामली मिश्रा 25 मई लोकसभा चुनाव जमशेदपुर संसदीय सीट के लिए पहली बार मतदान करने जा रही है। साथ ही उसने अपना वोटर आईडी कार्ड भी बनवाया है। उसने कहा कि वह ऐसी सरकार को वोट करेगी जो देश और राष्ट्र के विकास के लिए काम करें। ताकि हमारा देश विकसित देश की ओर अग्रसर हो। इसलिए आने वाली सरकार इसे गंभीरता से लें। इसी तरह देश में नागरिक सुविधाओं का भी विकास हो। वहीं जमशेदपुर शहर में बिजली, पानी और साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था हो। जिसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार को लेनी चाहिए। इसी तरह उसने कहा कि देश में रोजगार भी एक बहुत बड़ी समस्या है और जिसपर आने वाली सरकार को ध्यान देना होगा। वहीं जमशेदपुर वूमेन्स कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई करने वाली श्यामली मिश्रा ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां अपने घोषणा पत्र में बहुत सारे चुनावी वादे करते हैं। मगर वह धरातल पर नजर नहीं आता और सिर्फ वादों तक ही रह जाता है। वह खुद वोट करने के साथ-साथ आस-पास के लोगों को भी मतदान करने की अपील कर रही है। अंत में उसने कहा कि हमारे देश में एक मजबूत सरकार बनें और जिसमें हमारे जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम हो।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...