– सुरभि शाखा ने बच्चों को दी गुड और बैड टच की जानकारी
जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन गुरूवार को एग्रिको स्थित पंजाब रिफ्यूजी मिडिल स्कूल के बच्चों को गुड टच, बैड टच एवं सोशल अवेयरनेस पर जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान शाखा उपाध्यक्ष की बेटी पायल अग्रवाल द्वारा बच्चों को गुड टच और बैड टच का प्रदर्शन (डिमॉन्सट्रेशन) करके समझाया गया। बच्चों को शरीर के विभिन्न अंगो के बारे में अच्छे से जानकारी देते हुए गुड टच (अच्छा स्पर्श) और बैड टच (बुरा स्पर्श) में फर्क बताया गया। वहीं शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल के अनुसार कार्यशाला में यह भी बताया गया कि बच्चे और माता-पिता के बीच भरोसे की नींव मजबूत होनी चाहिए। ताकि बच्चे बिना डरे अपने माता-पिता को सब कुछ बता सके। बच्चों को यह भी बताया कि बच्चे मन से बेहद सरल होते हैं। अगर उन्हें कोई प्यार से कुछ खाने या खेलने को दे तो वह उनके साथ खेलने या खाने लग जाते हैं। ऐसे में उनका फायदा उठाया जाता है और जो गलत है। इसलिए बच्चों को अनजान व्यक्ति से कुछ भी लेने से मना किया गया। साथ ही अपने माता-पिता से हर वह चीज शेयर करने को कहा गया जो उनके साथ घटित हो। साथ ही शाखा सचिव पूजा अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में सोशल अवेयरनेस पर बच्चों का अवगत कराया गया कि मोबाइल फोन में जितनी सुविधा है, उतनी ही असुविधा भी होती है। जिससे बच्चों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिससे उनका पढ़ाई का स्तर गिर रहा है। साथ ही स्मार्टफोन से निकलने वाली किरणें बच्चों की आंखों को क्षति पहुंचती है। इसलिए बच्चों को इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष कविता अग्रवाल, सचिव पूजा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल, उषा चौधरी एवं पिंकी अग्रवाल समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।