आंतरिक रूप से मजबूत एवं पारदर्शी संस्थाएं धरातल पर बेहतर कार्य कर सकती है: मंजू

मेदिनीनगर: संस्था विकास संबंधित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला बुधवार को स्थानीय पांकी रोड स्थित महिला समग्र उत्थान समिति के प्रधान कार्यालय मे सम्पन हुआ। ध्वनि फाउंडेशन से मंजू पुश्चल ने महिला समग्र उथान समिति के कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी सहित कार्यकारणी समिति के सदस्यो के लिए एक दिवसीय उनमुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाई। ज्ञात हो की महिला समग्र उथान समिति पलामू ,गढ़वा एवं लातेहार जिला मे विगत कई वर्षो से ग्राम विकास हेतु कार्य कर रही हैं. बदलते परिवेश मे संस्थाओं को आतंरिक रूप से कैसे मजबूत और पारदर्शी रखा जाये. किस प्रकार से दस्तावेजीकरण और कंप्लेंसेंस को अघतन रखा जाये इस पर गंभीरता और बारीकी से बात किया. संस्था के कार्यकारी समिति के सदस्यों का कार्य एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने पर भी बल दिया.ध्वनि फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि अनंगदेव सिंह ने कार्यकर्त्ताओ को प्रशिक्षित करते हुवे कहा की समय से रिपोर्टिंग प्लानिंग एवं क्रॉस चेक की प्रतिबद्धता से ही संस्था को आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्मुखीकरण कार्यक्रम मे संस्था कीअध्यक्ष कलावती देवी, डायरेक्टर मृत्युंजय रत्नाकर, निरंजन सिंह, साकेत कुमार, रागिनी सिंह रविन्द्र नाथ मंडल, ऋषभ कुमार, पुष्पलता देवी, राहुल कुमार एवं राजू कुमार समेत कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिए।

Related posts