Md Mumtaz
खलारी: खलारी अंचलाधिकारी शिशुपाल आर्य ने बुधवार को अंचल अधिकारी शिशुपाल आर्य ने बैंक चौंक स्थित होण्डा शो रूम तक अभियान चलाकर सरकारी श्रेणी की भुमि से अतिक्रमण हटाया। मौके पर खलारी थाना के सअनि देवबंद सिंह के साथ अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे। इस संबंध में खलारी अंचल अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने देखा कि बैंक चौंक से लेकर होण्डा शो रूम तक सरकारी श्रेणी की भूमि पर कई लोग अवैध कब्जा कर तेजी से मकान व दुकान का निर्माण कार्य कर रहे है। जिसकी सूचना खलारी प्रशासन को दिया। प्रशासन के साथ मिलकर जेसीबी वाहन व ट्रैक्टर मंगाकर आधा दर्जन से अधिक खाली पड़े निर्माणाधीन घरों को गिराया गया । इसके साथ ही कई जगहों में निर्माण के लिये रखे गये ईट व बालु को भी जब्त कर वहां से हटावाने का काम किया। मौके पर सीओ ने कहा कि सरकारी जमीन पर अबैध रूप से कब्जा कर घर बना कर रहने वाले लोगो को जल्द ही नोटिस दिया जायेगा और उन्हे भी ध्वस्त किया जायेगा। साथ ही कहा कि झील होटल के पास मिट्टी गिराकर तालाब भरने वाले लोगो के उपर भी खलारी थाना में केस किया जायेगा। साथ ही उन्होने थाना प्रभारी से कहा कि रात में तालाब में मिट्टी गिराने वालों पर नजर रख कर उन्हे रोंके लगाए ।उन्होने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा और सरकारी तथा सरकारी श्रेणी के जमीन पर अवैध निर्माण को हर हाल में हटाया जायेगा।