जमशेदपुर : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार राम मनोहर लोहिया नेत्रालय जमशेदपुर एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘मेगा आई कैंप-2024’ में उपस्थित होकर वहां उपचार कराने वाले मरीजों से कुशलक्षेम जाना। इस दौरान राज्यपाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अपनी निःस्वार्थ सेवा के लिए जाना जाता है। साथ ही यह संकट के समय जरूरतमंद लोगों को सहायता भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान ने इस नेत्र शिविर को आयोजित कर अंधापन रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और जो सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा रक्तदान शिविर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी किया जाता रहा है और जो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी का गठन युद्ध में घायल सैनिकों के लिए किया गया था। मगर अब इसकी गतिविधियां काफी बढ़ गई है। अब यह संस्था प्राकृतिक आपदा के समय भी तत्पर होकर कार्य करता है। रेड क्रॉस सोसाइटी की यह शाखा अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए निरंतर कार्यरत भी है। ‘पीएम टीबी मुक्त भारत अभियान’ के दिशा में भी शाखा द्वारा व्यापक रूप से कार्य किए जा रहे हैं। वहीं राज्यपाल ने इस मेगा कैंप को आयोजित करने के लिए सभी को साधुवाद भी दिया। जबकि अंत में उन्होंने चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों के साथ साथ कैंप को आयोजित करने में सहायता करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...