गोविंदपुर पुलिस ने फरार आरोपी के घर में डुगडुगी बचाकर चस्पा किया इस्तेहार

जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना की पुलिस ने ठगी के मामले में फरार चल रहे आरोपी सोनू सिंह के छोटा गोविंदपुर हाउसिंग कॉलोनी स्थित घर पर डुगडुगी बजाते हुए इस्तेहार चस्पा किया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।

मौके पर थाना के एएसआई राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे। मामला 4 फरवरी 2020 को दर्ज हुआ था। वहीं जादूगोड़ा निवासी भुक्तभोगी मंगल सिंह ने आरोपी सोनू सिंह के विरुद्ध थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि आरोपी सोनू सिंह द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत लाभ दिलाने के नाम पर उनसे रुपए लेकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है।

जबकि उनके अलावा कई अन्य लोगों से भी ठगी की गई है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। मगर सोनू सिंह अब तक मामले में फरार चल रहा है। वहीं पुलिस घर पर इस्तेहार चस्पा करने के बाद अब आरोपी सोनू सिंह के गांव बिहार सिवान थाना जामो गांव तेलीमापुर गदिया में भी इस्तेहार चस्पा करने की तैयारी कर रही है।

Related posts