जमशेदपुर : बिरसानगर थाना अंतर्गत अर्बन एनक्लेव प्रकाश नगर हुरलुंग वार्ड संख्या 10 में बीते दो वर्षों से बिल्डर सह प्रोपराइटर शशि शेखर, आर्किटेक्ट व भू-माफिया द्वारा संयुक्त रूप से 3 एकड़ जमीन पर तीन ब्लॉक जी प्लस 9 फ्लैट, 10 डुप्लेक्स, स्विमिंग पूल और पार्किंग का निर्माण निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें जमशेदपुर अंचल के अधिकारियों की मिलीभगत का भी अंदेशा है। जिस 3 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य अब भी जारी है। उसमें से 20 प्रतिशत रैयती जमीन है। जबकि 35 प्रतिशत वन विभाग की और 45 प्रतिशत सरकारी जमीन है। इसकी लिखित शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता बागबेड़ा कॉलोनी निवासी विनय सिंह ने बीते 8 अप्रैल को अनुमंडल पदाधिकारी से भी की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि प्रोप्राइटर सह बिल्डर शशि शेखर का शहर के सरकारी पदाधिकारियों और बड़े-बड़े नताओं और मंत्रियों से जान पहचान होने के कारण स्थानीय लोग भी इसका विरोध नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही इससे झारखंड सरकार राजस्व विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान भी हो रहा है। जो अपने आप में जांच का विषय है। वहीं दूसरी तरफ मामले में जमशेदपुर अंचलाधिकारी और वन विभाग भी मौन है। या फिर यूं कहें कि सब कुछ जानते हुए भी दोनों विभाग मौन साधे हुए हैं। अंत में उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से मामले पर संज्ञान लेते हुए इसमें शामिल दोषियों पर करवाई की मांग भी की है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...