लोकतंत्र के महापर्व में सभी की दिखी सहभागिता

धमतरी : धमतरी जिले में लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा में 70.75 प्रतिशत, लोकसभा महासमुंद के विधानसभा कुरूद में 63.08 और धमतरी में 62.52 प्रतिशत मतदान हुआ है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी, सीईओ जिला पंचायत, पुलिस अधीक्षक सहित जिलेवासियों ने मतदान किया।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 26 अप्रैल् की सुबह 7 बजे से लोगों द्वारा उत्साहपूर्वक मतदान किया गया। शुक्रवार सुबह से ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी, सी ई ओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने रूद्री स्थित मतदान केंद्र में मतदाताओं के साथ लाईन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की। दोपहर 3 बजे तक कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सिहावा विधानसभा में सर्वाधिक 70.75 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कुरूद विधानसभा में 63.08 प्रतिशत, धमतरी विधानसभा में 62.52 प्रतिशत वोट पड़े।

Related posts