जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड के बरशोल थाना अंतर्गत एनएच 49 स्थित अजंता होटल के पास शनिवार की सुबह तेज रफ्तार कार संख्या डब्ल्यूबी 02 एएच – 2909 डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दौरान कार में पांच लोग सवार थे। वहीं दुर्घटना में कार सवार कोलकाता साल्ट लेक निवासी कल्याणी खाबास नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं घटना की सूचना पाकर हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल महिला को अपने वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल कोलकाता साल्ट लेक से चलो बंधु के सदस्य कार में सवार होकर रांची घूमने जा रहे थे। इसी बीच कार की रफ्तार तेज होने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। फिलहाल पुलिस कार को जब्त कर थाने ले गई है।
डिवाइडर से टकराकर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक घायल
