जमशेदपुर : शहर के अलग अलग निजी स्कूलों के 9 और 11 वीं में कुल मिलाकर 2000 से भी ज्यादा संख्या में बच्चों के फेल होने की बात सामने आई थी। साथ ही बच्चों का इतनी बड़ी संख्या में फेल होने के मुख्य कारणों में जो बातें सामने आयी थी। उनमें मुख्य रूप से स्कूल के टीचरों द्वारा स्कूल में बच्चों पर ध्यान न देकर अपने टियूशन क्लास के बच्चों पर विशेष ध्यान देना और परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के उत्तर को टियूशन में बच्चों को उपलब्ध करा देना। स्कूल में टीचरों का क्लास व विषयवार योग्यता है कि नहीं, इसपर भी सवाल उठता है। जिन स्कूलों में बच्चों को रि-टेस्ट का मौका देने पर फैसला नहीं हो पाया था। उनमें हिलटॉप स्कूल टेल्को, तारापोर स्कूल एग्रिको, नरवेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर और एडीएल सनसाईन स्कूल कदमा था। इस संबंध में जमशेदपुर अभिभावक संघ लगातार इन स्कूलों में बच्चों को रि-टेस्ट मौका देने के लिए लगातार आंदोलन करता रहा और अब इन चारों स्कूलों के प्रबंधनों ने अपने स्कूल के बच्चों को रि-टेस्ट मौका दे दिया है। वहीं बच्चों को रि-टेस्ट का मौका दिलवाने में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम का सार्थक सहयोग रहा है।जिसके तहत शुक्रवार जमशेदपुर अभिभावक संघ द्वारा उन सभी पदाधिकारीयों को अभिभावकों संग सम्मानित किया गया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...