आदर्श मध्य विद्यालय शिक्षक अभिभावक की बैठक

 

बड़कागांव : बड़कागांव के आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में अभिभावक शिक्षक की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष राम ने किया . संचालन प्रधानाध्यापक अशोक कुमार दीपक राणा ने किया .बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं प्रार्थना कर शुरूआत किया गया . दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर ,प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतोष राम प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने किया.

पीटीएम में वैसे 11 अभिभावकों को तिलक और आरती लगाकर स्वागत किया गया , जो बैठक में सबसे पहले पहुंचे थे. मुख्य अतिथि मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा एवं अनुशासन में बदलाव आया है.पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर ने कहा कि विद्यालय में आपके बच्चे 6 घंटे रहते हैं . बाकी समय में बच्चे अभिभावक के साथ रहते हैं . इसलिए अभिभावक भी घर में गाइड करें. अभिभावकों को संबोधित करते हुए भाषा शिक्षिका नीलू कुमारी ने कहा कि अब हमारा विद्यालय पीएम श्री मध्य विद्यालय बन गया है. यहां पर केंद्रीय विद्यालय के तर्ज पर अब पढ़ाई होगी और हमारे शिक्षकों द्वारा पठन- पाठन से लेकर अनुशासन तक केंद्रीय विद्यालय की तरह अपना दायित्व निभाना शुरू कर दिए हैं . शिक्षक चेतलाल राम प्रयास कार्यक्रम का चर्चा अभिभावकों के साथ किया . उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास बच्चों की प्रतिभा को निखारना है. पढ़ाई लिखाई ,खेल एवं अन्य कला में बच्चों को पारंगत करना हमारा मुख्य उद्देश्य है.इसके लिए अभिभावक भी सहयोग करें . शिक्षक संजय सागर ने रेल परीक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय में हर सप्ताह शनिवार को विषय वार परीक्षा ली जाती है. इससे बच्चों में पढ़ने लिखने की क्षमता बढ़ी है एवं उपस्थिति भी बढ़ी है . मौके पर वार्ड सदस्य गणेश राम ,प्रबंधन समिति के सदस्य रोहित साव, गोपाल महतो, शिक्षक विनोद रजक, शिक्षिका बिना साहू निगार सुलताना, रामवृक्ष राम,कमलेश श्रीवास्तव, रवि कुमार रवि, आईसीटी शिक्षिका मिताली कुमारी, शिक्षक हेमेंद्र कुमार, निधी सिन्हा, मुनेश कुमार राम, कैसर अंजुम, कार्तिक कुमार सोनी, चंद्रावती वर्मा, राजू कुमार ,तुलसी महतो ,शकुंतला कुमारी, संतोषी कुमारी ,पुष्पा कुमारी, रजनी कुमारी, बसंती कुमारी, देवनाथ कुमार ,मोहम्मद जमशेद अंसारी, नकुल महतो, समिति के सदस्य एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे

Related posts