जमशेदपुर : एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, डीआईओ तथा जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से होटल व लॉज में ठहरने वाले अतिथियों की पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए राज्य राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र झारखंड द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर “गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम” के सफल संचालन के लिए सोमवार घाटशिला स्थित होटल जेएन पैलेस में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी घाटशिला, चाकुलिया, बरसोल, बहरागोड़ा, मुसाबनी, पोटका, श्यामसुन्दरपुर, गुड़ाबांदा, गालूडीह, कोवाली और जादुगोड़ा थाना के पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।