गुरु नानक देव जी के उपदेश सदैव मानवता को सही राह दिखाते रहेंगे – गीता कोड़ा

जमशेदपुर : पश्चिम सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने सोमवार गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजित “प्रकाश उत्सव” गुरु नानक देव जी 554 वें जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा में मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने गुरु नानक देव जी की महत्ता को बयान करते हुए उनके अद्भुत जीवन-दर्शन, उपदेश और सामाजिक दीक्षा की महत्ता को साझा भी किया। साथ ही उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन में विचार और उदारता के माध्यम से मानवता का मार्गदर्शन भी किया। उनका संदेश धर्म, सेवा और समर्पण का है और जो आज भी हमारे समाज को प्रेरित कर रहा है। इसी तरह उन्होंने सभी नागरिकों से अपने जीवन में उनके मूल्यों को अपनाने और उनके उपदेशों का पालन करने का संकल्प भी लिया। वहीं गुरु सिंह सभा की ओर से सांसद गीता कोड़ा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। गुरुद्वारे में होने वाले कार्यक्रम संगत और पंगत में सांसद ने हिस्सा भी लिया। साथ ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेककर देश व प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि का अरदास भी किया। मौके पर त्रिशानु राय, जितेन्द्र नाथ ओझा, दिकू सवैयां, राकेश सिंह, शंकर बिरुली, मथुरा चंपिया समेत अन्य मौजूद थे।

Related posts