Md Mumtaz
खलारी: खलारी कोयलांचल के हृदयस्थली केडी हिन्दूगढ़ी चौक एवं प्रतिष्ठित केडी मुख्य बाजार में लगभग पिछले एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सीसीएल एनके एरिया प्रबंधन के द्वारा दिया गया हाई मास्ट लाइट आज भी चौक को रोशन करने की बाट जो रहा है। सीसीएल प्रबंधन के अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी के कारण हाई मास्ट लाईट को लगाया नही गया है। वहीं स्थानीय सांसद और विधायक एवं पंचायत प्रतिनिधियों को भी पड़े हुए हाई मास्ट लाईट को लगाने की सुध है। उक्त बात झारखंड यूथ क्लब के अध्यक्ष विकेश सिंह विक्की ने गुरूवार को कहा। उन्होने कहा कि बहुत ही परिश्रम, प्रतीक्षा और प्रयास के बाद केडी हिन्दूगढ़ी चौक में हाई मास्ट लाइट लगाने की उम्मीद जगी थी किंतु अभी तक यह नही हो पाया है। वहीं कहा कि 22 जनवरी 2024 को रामलला के मंदिर अयोध्या धाम में जिस प्रकार दीपोत्सव का आयोजन होगा, उसी तरह पूरे भारत वर्ष में भी उस तिथि पर दीपोत्सव का उत्सव मनाया जाना है। इसलिए हम सभी के.डी. वासियों सहित समस्त खलारी वासियों के ओर से मांग है कि 22 जनवरी से पूर्व हाई मास्ट लाइट को सुचारू रूप से चालू किया जाए, ताकि पुरा केडी हिन्दूगढ़ी चौक भी रोशन हो जाए।