जमशेदपुर : गम्हरिया थाना अंतर्गत मुर्गा घुटटू गांव में मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे शराबी पति शंभु नायक ने अपनी पत्नी ललिता नायक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जिससे पत्नी के पीठ पर गहरा जख्म हो गया। इसी बीच परिजनों ने पति की जमकर धुनाई कर दी। साथ ही घटना की सूचना संबंधित थाने को दी। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में लेकर थाने चली गई। जिसके बाद घायल ललिता को परिजन इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले में उसकी सास गुरुबारी नायक ने बताया कि उसका बेटा शंभू नायक शराब पीने का आदी है और बहु मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करती है। दोनों के दो बच्चे भी हैं एक बेटा और एक बेटी। बेटा कुछ बहु से मारपीट कर शराब पीने के पैसे भी मांगता है। वह अपने भाईयों से भी लड़ता झगड़ता रहता है। आज सुबह उसने बहु के पीठ में चाकू मार दिया। जिसके बाद वह पेट में मारना चाहता था। मगर बहु ने उसे पकड़ लिया। जिससे उसका हाथ भी कट गया। इस दौरान शोर सुनकर मैं भी वहां पहुंची और सभी को बुलाया। जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई भी की। कुछ दिनों से उसका दिमाग भी ठीक नहीं है। वह बेटे को भी मारने की बात करता था। वहीं महिला को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस पति को हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है।
गम्हरिया में शराबी पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला, परिजनों ने धुनाई कर किया पुलिस के हवाले
