बीच बचाव करने गए दो व्यक्ति चाकू से घायल, एक का टीएमएच के सीसीयू में चल रहा इलाज
जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत बाजार के नीचे स्थित बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल के बाहर शुक्रवार की दोपहर मैट्रिक की परीक्षा देकर बाहर निकले कदमा डीबीएमएस स्कूल के छात्र अरमान पर 8-10 बाहरी युवकों ने हमला कर दिया। वहीं झगड़ा होता देखकर दो व्यक्ति बीच-बचाव करने गए। इस दौरान दोनों चाकू के वार से जख्मी हो गए। घायलों में कदमा उलियान टैंक रोड बंधु पथ निवासी 44 वर्षीय विपिन कुमार और 30 वर्षीय अक्षय मुखी शामिल हैं। घटना में अक्षय मुखी को दाएं हाथ पर चोट लगी है। जबकि गंभीर रूप से घायल विपिन कुमार के सीने, बांह, पीठ समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू के वार से गहरे जख्म हुए हैं और जिनका इलाज टीएमएच के सीसीयू में चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।