पंचायत में 40 से अधिक चापाकल हैं ख़राब, गर्मी के मद्देनजर अविलंब मरम्मत कराए विभाग – बिनोद पांडेय

गिरिडीह:- पंचायत में फिल्हाल लगभग 40 की संख्या में चापाकल खराब अवस्था में पड़े हुए हैं। गर्मी को ध्यान में रखते हुए विभाग अविलंब उनका मरम्मत करवाना सुनिश्चित करे।

उक्त बातें सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लेदा के मुखिया प्रतिनिधि बिनोद पांडेय ने कहीं।
पंचायत के आदिवासी बहुल ग्राम कोदैयडीह में महीनों से ख़राब पड़े चापाकल को लेकर ग्रामीणों में काफी निराशा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पानी लाने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है। महिलाओं ने कहा एक ही कूआं है जो यहां से बहुत दूर है और उसका जलस्तर भी काफी नीचे है। गर्मी में उतना दूर जाकर पानी लाना बहुत मुश्किल है लेकिन फिर भी किसी तरह पानी लाकर गुज़र बसर कर रहे हैं।

वार्ड सदस्य दर्शन टुडु ने कहा कि विभाग को समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है। पानी के अभाव में लोगों में त्राहिमाम है। कहा कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए विभाग को वार्ड एवं पंचायत में खराब पड़े हुए सभी चापाकलों का शीघ्र मरम्मत कराना चाहिए।

Related posts