मुखिया ने अपने निजी खर्चे से बनाया चापाकल, ग्रामीणों में खुशी

बड़कागांव :बड़कागांव मध्य पंचायत के भुइयां टोली में दशरथ राम के घर के पास मुखिया मोहम्मद करीमुल्लाह खान अपने निजी खर्चे से चापाकल बनाकर लोगों को पानी आपूर्ति की. यहां पर चापाकल खराब हो जाने से लगभग डेढ़ सौ घर के लोगों को पानी पीने के लिए दिक्कत हो रही थी. जब एक इसकी सूचना मुख्य कुंडली तो उन्होंने अपने निजी खर्चे से बनवाया मुखिया मोहम्मद तकरीर मुलाकात ने कहा कि झारखंड सरकार खराब प्रजापत वालों के लिए मुखिया के फंड में पैसे नहीं भेजती है हालत में झारखंड के मुखिया अपने क्षेत्र के चपकालों की मर्मती कैसे करें करेंगे. ग्रामीणों को मालूम नहीं रहता है कि मुखिया के फंड में चापाकल स्थापित करने एवं निर्माण करने के लिए कोई फंड नहीं रहता हैं. लेकिन ग्रामीण जनता पंचायत प्रतिनिधियों को चापाकल बनाने के लिए मजबूर कर देते हैं .यही कारण है कि हम जिससे मुखिया को अपने निजी खर्चे से चपकालों को बनाना पड़ता है .मैं झारखंड सरकार से मांग करता हूं कि मुखिया के फंड में चापाकल निर्माण के लिए पैसा भेजा जाए. मौके पर बसंत राम, राजूराम, डेगन राम,मैनेजर भुइयां, वीरेंद्र राम, आशीष राम, संजीत सावन आदि उपस्थित थे.

Related posts