हनुमान गढ़ी मंदिर की 30 वां वार्षिक उत्सव कलश यात्रा के साथ हुई शुरुआत

झरिया: जय श्री राम की उद्घोष के साथ भक्ति भजन से गुलजार हुई पुरी झरिया शहर, भारत के बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा, आदि भजनों की धूम पर थिरकते दिखे रामभक्त हनुमान जी प्रति आस्था रखने वाले महिला, पुरुष के साथ युवा  शक्तियां.

झरिया शहर के हनुमान गढ़ी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस इस वर्ष भी संकटमोचन श्री हनुमान जी का 30 वां वार्षिक उत्सव मनाने को लेकर जहां पांच दिनों तक चलने वाली वार्षिक उत्सव पर्व को लेकर प्रथम दिन शनिवार को हनुमान गढ़ी सेवा समिति की ओर से भव्य कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई। वहीं इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए बनारस से चलकर अचार्य शशिकांत तिवारी उर्फ संजय जी मुख्य रूप से पाधारे हैं जंहा मुख्य यजमान के रूप में पूजा पर बैठे विपिन कुमार मिश्र को विधिवत पूजा पाठ कराकर यज्ञ को सफल बनाने का कार्य करेगें। कलश यात्रा में कुल एक हजार एक सौ महिलाएं एवं कुमारी कन्याओं ने भाग लिया। जिन्हें आचार्य शशिकांत तिवारी जी ने अपने मुखारविंद से विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कलाश संकल्प करवाया, तत्पश्चात मंदिर परिसर से कलश यात्रा की शुरुआत हुई जो अपने माथे पर पर बड़ी संख्या में महिलाएं कुमारी कन्याओं ने कलश लेकर जय श्रीराम की जय घोष लगती चल रही थी, थोड़ी देर के लिए मानो तो पुरी झरिया शहर राममय हो गई थी, गाजे बाजे के साथ यह यात्रा चल रही थी। जो इंदिरा चौक होते हुए पोद्दार पाड़ा स्थित बूढ़ा बाबा मंदिर प्रांगण पहुंची। जहां कलश यात्रियों को आचार्य तिवारी जी द्वारा गंगा पूजन के साथ जलाशय कार्य पूर्ण कराया गया।
कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए चिल्ड्रन पार्क, लक्ष्मीनिया मोड़, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, चार नंबर, इंदिरा चौक आदि होते हुए मंदिर परिसर पहुंच कलश यात्रा संपन्न हुई। आचार्य शशिकांत तिवारी जी ने बताया कि यह यज्ञ पांच दिनों तक चलेगी, जिसकी आज प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ शुरुआत हुई है, वही संध्या समय मंदिर में वेद पाठ, रामचरित्र मानस पाठ के अलावे संध्या 7:30 बजे से लेकर 10:00 बजे रात्रि तक राम कथा की आयोजन किया जाएगा जो 5 दिनों तक चलेगी, जंहा बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवा युक्तियां इस कथा का अनुसरण कर पुण्य के भागी बनेंगे। वहीं समिति के लोगों ने बताया की यज्ञ के दौरान लगातार 5 दिनों तक भंडारा का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त दूर दराज से पहुंचकर यज्ञ स्थल का परिक्रमा कर भंडारे में बने प्रसाद को ग्रहण कर पुण्य के भागी बनेंगे। मौके पर विजय सिंह, चंदन विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, सुरेश पांडे, अनिल सिंह, सुजीत सिन्हा, मोहन चौहान, मोहन पासवान के अलावे समिति के सदस्य गण मुख्य रूप से सेवादार के रूप में मौजूद थे।

Related posts