संजय सागर
बड़कागाँव: प्रखंड के सांढ़-छपेरवा में वैदिक विश्वकर्मा भगवान एवं हनुमंत की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सातवें दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. दूर दराज से लोग आकर चिलचिलाती धूप में भी यज्ञ मंडप का परिक्रमा कर आस्था व्यक्त कर रहे हैं. यज्ञ स्थल में विभिन्न प्रकार के झूले लगे हुए हैं. विभिन्न प्रकार के दुकान व स्टाल लगाए गए हैं.
मथुरा के 21 वर्षीय कथा वाचिका बाल विदुषी अंजना किशोरी ने अपने प्रवचन से लोगों का मन मोह लिया. यज्ञ समिति के अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद की पत्नी आशा देवी, गिन्नी वर्मा सहित अन्य लोगों द्वारा कथावाचिका अंजना किशोरी को माला पहनकर स्वागत की. कथावाचिका बाल विदुषी अंजना किशोरी ने श्रीमद भगवत कथा सुनाई. यज्ञ समिति के अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद दांगी एवं कोषाध्यक्ष पूरन महतो एवं कृतियानंद के नेतृत्व में आए हुए अतिथियों को यंग वस्त्र व पट्टा, माला पहनकर स्वागत किया. मौके पर मुखिया सुलेखा कुमारी, यज्ञ समिति अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद दांगी, सचिव पूरन महतो, कृतियानंद महतो, पूर्व भीखन महतो, राजीव रंजन, गुलाब राम, मनोज कुमार, गुरुदयाल कुमार जिज्ञासु, संतोष महतो, श्याम नंदन किशोर, रामचरित्र कुमार, दिनेश्वर महतो, रंजीत कुमार, मंच संचालक मनोज कुमार मानव, राहुल कुमार, तापेश्वर कुमार, दिनेश्वर महतो, मीडिया प्रभारी आनंद राज, शिव शंकर कुमार, संजय कुमार, मिथिलेश कुमार, साउंड प्रो. पप्पू कुमार, गिन्नी वर्मा, पूरन देवी, आशा देवी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.