हर घर जल नल योजना में संवेदक में संवेदकों द्वारा कि गई अनियमितता को लेकर बमने गांव के ग्रामीणो ने कांके विधायक समरीलाल को एक पत्र सौंपा

Md Mumtaz

खलारी: झारखंड सरकार कि महत्वकांक्षी योजना हर घर जल नल योजना में संवेदक द्वारा की गई अनियमितता को लेकर बमने गांव के ग्रामीण ने कांके विधायक समरीलाल को पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने कहा कि बमने,डूंडू,मनातु में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना घरजलनल योजना में संवेदक के द्वारा किए जा रहे कार्य में भारी अनियमितता बताया। उन्होंने कहा कि हर घर जल नल योजना के तहत डीप बोरिंग कर गांव के सभी घरों में जल देना है लेकिन संवेदकों ने पेयजल विभाग द्वारा निर्मित चापाकलों से पाइप कनेक्शन कर कुछ घरों में जल मुहैया कराई गई है चापाकल के पानी की धारिता 4• 5 ईंच है वहीं डीप बोरिंग की धारिता 6•5 है जिससे ठेकेदारो के द्वारा लिपापोती की गई ।

साथ ही मनातु गांव में कुछ वर्ष पूर्व एक जल मीनार लगा हुआ है जिससे आजतक ग्रामीणो को एक बूंद पानी कि नसीब नहीं हुआ।

संवेदकों द्वारा सिर्फ जनता की पैसो का बंदरबांट किया जा रहा है। ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं और संवेदक चांदी काट रहे हैं ऐसे संवेदकों पर जांच कर कड़ी कानूनी करने की मांग की। वही कार्यक्रम में उपस्थित कांके विधायक समरी लाल ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर जल्द ही जांच कर जल्द ही करवाई की जाएगी। मौके पर बमने पंचायत समिति सदस्य मनभावन लोहरा,नारायण महतो,बीरबल (विक्की) कुमार, कृष्ण कुमार, नरेंद्र महतो, अशोक कुमार महतो,गोविंद कुमार गौतम,शंकर कुमार महतो, फुलेश्वर महतो, इत्यादि शामिल थे।

Related posts