गोमो: हरिहरपुर थाना में शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश के आलोक में पुलिस जनसहयोग समिति की बैठक थाना प्रभारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में समाज सेवियों, व्यापारियों एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हुई। इस दौरान प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार ने कहा कि आज एसएसपी महोदय के निर्देशानुसार हरिहरपुर थाना में पुलिस जन सहयोग समिति को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी। आज पहली बैठक थी। इसमें सभी गांव के लोग आए हुए थे। और निर्णय लिया गया कि कमिटी को कैसे संचालन किया जाए। पहले भी पुलिस जन सहयोग समिति चलती थी। परंतु निष्क्रिय हो गई। अब पुनः एसएसपी साहेब के आने के बाद चालू हो रही है। इससे लोग काफी खुश हैं। इससे समाज में जो कुरीतियां हैं दूर होगी। पुलिस जन सहयोग समिति के तरफ से अच्छा पहल है। मैं भी खुश हूं। इसके लिए हम सभी लोग एसएसपी साहेब को धन्यवाद देता हूं की ऐसे पहल को लागू किए। बैठक में द चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष धीरज कुमार, मोहम्मद कुद्दुस, छोटन सिंह, हफीज अंसारी, भवानी महतो, मैजुद्दीन अंसारी, राकेश सिंह, पुनीत महतो, शाहिद उस्मानी, अमर नाथ बरनवाल, श्रीकांत मंडल, तारकेश्वर कुमार, चिंता देवी, सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...