गोमो: द चैंबर ऑफ़ कॉमर्स गोमो के व्यवसाईयों के द्वारा हरिहरपुर थाना के थाना प्रभारी विनोद कुमार, पदाधिकारी ज्वेल गुड़िया एवं सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार दास का स्थानांतरण हरिहरपुर थाना से हो जाने से उन तीनों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि हरिहरपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार के कार्यकाल में गोमो क्षेत्र में काफी शांति व्यवस्था बनी रही एवं गोमो में हो रहे चोरी की घटना एवं बाइक चोरी की घटना में काफी कमी आई जिसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है और आनेवाले प्रभारी से भी इसी तरह की उम्मीद संस्था रखती हैं। मौके में लक्ष्मण प्रसाद,अमरनाथ, हिरु सरकार, पप्पू,बादशाह, मदन, अंकु,समेत दर्जनों व्यवसाई उपस्थित थे।
हरिहरपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार के कार्यकाल में गोमो क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही : धीरज कुमार
