हरली रामनवमी मेला में मिला जुलूस और झांकी प्रदर्शन में गंगादोहर प्रथम, तलसवार को द्वितीय एवं चौपदार बलिया को तृतीय स्थान

संजय सागर

बड़कागांव: बड़कागांव (हजारीबाग) हरली रामनवमी मेला में झांकी व जुलूस प्रदर्शन में रामनवमी पूजा समिति गंगादोहर को प्रथम, श्री शिव हनुमंत रामनवमी पूजा समिति तलसवार को द्वितीय एवं अमर ज्योति क्लब चोपदार बलिया पासी टोला को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

वही रामनवमी पूजा समिति विश्रामपुर को चौथा, रामनवमी पूजा समिति पिपराडीह को पांचवा रामनवमी पूजा समिति महूगाईकला को छठा, रामनवमी पूजा समिति गोसाई बलिया को सातवां रामनवमी पूजा समिति महूगाई खुर्द को आठवाँ, रामनवमी पूजा समिति दांगी ड्रामेंटिक क्लब बादम को नौंवा, रामनवमी पूजा समिति नापोकला को दसवां रामनवमी पूजा समिति बेला को 11वां एवं रामनवमी पूजा समिति मधुइयाढाब को 12वां स्थान प्राप्त हुआ।

जिसे अतिथियों को पूजा समिति के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

वहीं बेहतर कला प्रदर्शन करने वाले कलाकारों में से गंगादोहर से ताड़का का किरदार, पिपराडीह से धरती माता का किरदार, विश्रामपुर से धरती माता का किरदार, गंगादोहर से रामलला के स्वागत में बच्चियों का किरदार, तलसश्वर के दो बच्चियों का तलवार कलाबाजी और महंगाई कला से मुंह में तलवार एवं लाठी का प्रदर्शन करने को लेकर पुरस्कृत किया गया।

Related posts