मोहब्बत है

मोहब्बत है

मोहब्बत है मुझे, इन वादियों , इन घटाओं से,
हवा में, महक़ी तेरी सांसों की भीनी ख़ुश्बू से,

मोहब्बत है मुझे,आसमां पे बिछी,इन तारों से,
चाँद की रौशनी में, खिला तेरे मासूम चेहरे से,

मोहब्बत है मुझे, इन पहाड़ों, गिरती झरनों से,
बून्द मोतियों सी ,गिरती पत्थरों पे,तेरे नैनों से,

मोहब्बत है मुझे,आसमां पे उड़ती, पंछियों से,
कुहकति कोयल,गुनगुनाती फिज़ा में तेरे गीतों से,

मोहब्बत है मुझे, इस ज़मीन के पेड़ पोधों से,
लहराती हरियाली खेतों में, बिखरे ज़ुल्फों से,

मोहब्बत है मुझे, इन झीलों पहाड़ों जंगलों से,
सुगन्ध लुटाती तरंगों में, तेरे सुंदर विचारों से,

मोहब्बत है मुझे, ईश्वर की बनाई हर चीजों से,
मोहब्बत है मुझे,ख़ुद और,औरों के सम्मान से,

मोहब्बत है, मोहब्बत है, मोहब्बत है।।।

स्वरचित मौलिक,
करुणा सिंह कल्पना,
राँची झारखंड।

 

करुणा सिंह कल्पना हिंदी भाषा की कवयित्री हैं. आधुनिक हिन्दी की सशक्त कवयित्रियों में से एक है. करुणा ने बताया की लेखनी में बचपन से रुझान रहा है, करुणा सिंह कल्पना मुख्य तौर पे काउंसलिंग, युवाओं को प्रोत्साहन, तबला हारमोनियम गीत नृत्य ,इंटीरियर डेकोरेशन, बागवानी ,कविता कहानी  भजन गीत, फ़िल्म सीरियल वेब सीरीज शॉर्ट मूवी में अभिनय की है.करुणा सिंह कल्पना कई पुस्तक लिख चुकी है जिसे अमेजोन के भी देख सकते हैं.

 

अमेजॉन पर उपलब्ध

विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में रचनायें प्रकाशित

नई सोच और उमंग के साथ खुद भी आगे बढ़ना

एवं औरों को भी प्रेरित करना

सभी का सम्मान करना

परिवार , समाज , देश हित मे कार्य करना आदि

परमात्मा में लीन रहना

सांझा संकलन  4 पुस्तकें

एकल 2  पुस्तकें ,मन मृदंग ,

सांस सांस में (काव्य संग्रह,)

 

इन संस्थाओं ने सम्मानित किया है

दैनिक जागरण   2 सम्मान

लायन क्लब।    1 सम्मान

श्री नर्मदा प्रकाशन 3 सम्मान पत्र

प्रेरणा दर्पण।       3 सम्मान पत्र

काव्य कुटुंब       1 सम्मान पत्र

सहित्योदय   शक्ति सम्मान पत्र

महा कवि जयशंकर प्रसाद   सम्मान

आगमन संस्था   सम्मान

अंतराष्ट्रीय मैत्री सम्मान

Mrs रांची       सम्मान

Related posts