पच्चीस सौ रुपया से खाता खोली जाएगी: जोनल मैनेजर
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव हजारीबाग रोड स्थित रेंज ऑफिस के पास एचडीएफसी बैंक का उद्घाटन जोनल मैनेजर ऋषिकेश व शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर जोनल मैनेजर ऋषिकेश ने कहा कि एचडीएफसी बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए हर सुविधाओं का ख्याल रखते हुए हमारी बैंक कार्य करेगी. बैंक में खाता खोलने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ₹2500 से खाता ओपनिंग की जाएगी. जबकि शहरी क्षेत्र के लिए ₹10,000 से खाता ओपनिंग होता है. आवर्ती ख़ाता, सीसी खाता, बचत खाता, ऋण खाता की सुविधा अन्य बैंकों से जायदा सुविधा मिलेगा. मौके पर एचडीएफसी बैंक बड़कागांव के शाखा प्रबंधक संजय कुमार झुमरी तिलैया शाखा प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव सौरभ रंजन, कुमार, पूर्व विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर बालेश्वर महतो उपेंद्र कुमार, गीरेंद्र कुमार पप्पू कुमार चंदन सिँह मनजीत सोनी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.