टंडवा: सीसीएल के मगध संघमित्रा के तत्वावधान में शुक्रवार को जीएम कार्यालय परिसर चमातु में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सीसीएल के गांधी नगर अस्पताल के 18 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 514 मरीजों की जांच कर नि: शूल्क दवाइयां दी । मेगा हेल्थ कैंप में नेत्र, ईएनटी, मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, मधुमेह, बीपी, ईसीजी, स्त्री रोग, हड्डी रोग, सर्जरी, त्वचा संबंधी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को मुफ्त प्राथमिक इलाज कर दवाइयां देते हुए लोगों को राहत दिया। हेल्थ कैंप में जीएम की पत्नी विभा नाथ और पीओ की पत्नी ममता सदला के मार्गदर्शन में अर्पिता महिला मंडल समूह ने 200 गर्भवती महिला व मरीजो के बीच फल और पोषक तत्वों के पैकेट वितरित किया। इसके पूर्व कैंप का उद्घाटन करते हुए जीएम नृपेन्द्र नाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि यह शिविर पूरी तरह से पीएएफ, ग्रामीण और सभी लाभार्थियों के लिए समर्पित है और मगध संघमित्रा क्षेत्र द्वारा सीएसआर के तहत इस प्रकार का बड़ा शिविर आगे भी जारी रहेगा।