धनबाद: लायंस क्लब ऑफ कतरास के द्वारा मुफ्त ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच का परमानेंट प्रोजेक्ट का शुरूआत किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन लायंस 322 A की वर्तमान जिलापाल एम जे एफ लायन सीमा बाजपई जी ने तोपचांची रोड स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र कतरास के बगल में बने निर्मित भवन में किया । यह कैंप सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक सोमवार बुधवार शुक्रवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक होगा. इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ कतरास के अध्यक्ष डॉक्टर विश्वनाथ चौधरी, एडमिनिस्ट्रेटर डॉक्टर उमाशंकर, विष्णु प्रसाद चौरसिया, विभूति सिंह, रितेश कुमार दुबे, डॉ स्वतंत्र कुमार, सुरेश रजक , राजकुमार प्रसाद संजय अग्रवाल, प्रतीक मिश्रा, मधुमाला, पुष्पा देवी, समीर जायसवाल, विवेक सिन्हा, सौरभ सिंह, लायंस क्लब ऑफ कतरास के गाइडिंग लायन के रूप में सुनील कुमार सिंह मौजूद थे।