डायरिया मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय,गांव में कैंप लगाकर डायरिया मरीजों की जांच कर समुचित ईलाज जारी

ग्रामीणों ने कहा डायरिया के प्रकोप से बच्ची की हुई मौत,टीम गठित कर वर्बल ऑटोप्सी के माध्यम से होगी जांच:सिविल सर्जन।

पाकुड़ संवाददाता।

पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड अंतर्गत शहरग्राम पंचायत के भीमपुर गांव में बुधवार की रात अचानक एक बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान धोना मरांडी के चार वर्षीय पुत्री सनमुनी मरांडी के रूप में हुई है। गांव वालों ने बताया कि डायरिया के प्रकोप से बच्ची की मौत हुई है। जैसे ही इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल को मिली तो उन्होंने कहा कि बच्ची की मौत की जांच टीम गठित कर वर्बल ऑटोप्सी के माध्यम से किया जाएगा। वर्बल ऑटोप्सी के रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि बच्ची की मौत डायरिया बीमारी से हुई है या अन्य बीमारी से हुई है। साथ ही साथ सिविल सर्जन व स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के साथ भीमपुर गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने गांव वालों से मिलकर उनका हाल चाल जाना। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बीमार लोगों को स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच के दौरान दो दर्जन लोग डायरिया रोग से पीड़ित पाए गए। स्वास्थ्य कर्मियों ने जांच के बाद सभी पीड़ितों को आवश्यक दवा व ओआरएस मुहैया कराया। वहीं गंभीर रूप से पीड़ित 2 मरीजों को ईलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल पाकुड़ भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में अभी भी कैम्प कर रही है। गांव वालों का कहना है कि कुआं का गंदा पानी पीने से गांव के लोगों को डायरिया बीमारी हुआ हैं। सिविल सर्जन ने गांव वालों से पानी उबालकर पीने का अनुरोध किया है। गांव में साफ सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है। वर्तमान में डायरिया की स्थिति नियंत्रण में है।

Related posts