जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड सुंदरपुर गांव स्थित काशीडीह टोला में डायरिया के प्रकोप पर संज्ञान लेते हुए जिला डीसी अनन्य मित्तल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल समुचित उपचार उपलब्ध कराने एवं जांच के लिए निर्देशित किया था। वहीं जांच टीम में शामिल एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ असद ने बताया कि गांव में कुल 36 लोग डायरिया पीड़ित पाए गए। जिनमें 13 मरीजों को सीएचसी पटमदा, 7 मरीज गंगा मेमोरियल अस्पताल, 3 मरीज गुरूनानक अस्पताल और 1 मरीज बंदवान में भर्ती हैं। साथ ही 1 मरीज को एमजीएम रेफर किया गया है। जबकि अन्य डायरिया पीड़ितों का इलाज गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई है और हालत सामान्य है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि काशीडीह टोला में डायरिया का पहला मामला 26 अक्टूबर को रिपोर्ट किया गया था। जिसके बाद अन्य लोग भी डायरिया से प्रभावित हुए। मरीजों के पेट में दर्द, उल्टी, दस्त के लक्षण थे। जिसके बाद जांच टीम ने तीन चापानल से पानी का सैंपल परीक्षण के लिए संग्रह किया तथा प्रखंड प्रशासन को सूचित करते हुए पेयजल के वैकल्पिक स्रोत उपलब्ध कराने पर विमर्श भी किया गया। ब्लॉक मेडिकल टीम गांव में जाकर लगातार लोगों को साफ-स्वच्छ रहने के लिए जागरूक कर रही है। वहीं डायरिया पीड़ितों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। जांच टीम में डॉ रंजीत पांडा, डॉ असद, सुशीस तिवारी, ब्लॉक आआरटी डॉ क्रिस्टोफर बेसरा, डॉ सोमेन दत्ता, डॉ प्रशांत रंजन, कार्तिक महतो, सीएचओ पुनिता सोरेन, एएनएम सुनिता कुमारी और एमपीडब्लू प्रेम किशोर शामिल थे।