जमशेदपुर : कदमा बाजार स्थित कार्यालय में शनिवार सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड सरकार की सर्वजन पेंशन योजना के तहत कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर के रहने वाले वृद्ध और विधवा पेंशन के 783 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण किया। जिससे इन लाभुकों को पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पेंशन शुरू होने से बुढ़ापे में जीवन यापन करने के लिए इन्हें थोड़ी आसानी होगी। साथ ही उन्होंने कार्यकत्ताओं को निर्देश भी दिया है कि क्षेत्र में कैंप लगवाकर जरुरतमंदों का आवेदन को जमा कर उन्हें इस योजना से जोड़ें। इस दौरान उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने बढ़ते ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण भी किया। मौके पर संजय तिवारी, मनोज झा, बबुआ झा, बबन शुक्ला, माजिद अख्तर, इरशाद हैदर, अमित कुमार, तुला डा, सुमित ठाकुर, बिशु, राकेश जयसवाल, संजीव झा, आयुन, शिवा, रवि दुबे, धनु महतो, सुकुमारी, सुमित सोनकर, जितेंद्र सिंह, सेंटी रजक, जय प्रकाश साहू, दुर्गा सिंह, जीसी मोहंती, प्रेमी एंथोनी, सरोज कुमार, सरबजीत सिंह, राजकुमार दास, उज्ज्वल गुहा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...