जमशेदपुर : कदमा बाजार स्थित कार्यालय में शनिवार सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड सरकार की सर्वजन पेंशन योजना के तहत कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर के रहने वाले वृद्ध और विधवा पेंशन के 783 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण किया। जिससे इन लाभुकों को पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पेंशन शुरू होने से बुढ़ापे में जीवन यापन करने के लिए इन्हें थोड़ी आसानी होगी। साथ ही उन्होंने कार्यकत्ताओं को निर्देश भी दिया है कि क्षेत्र में कैंप लगवाकर जरुरतमंदों का आवेदन को जमा कर उन्हें इस योजना से जोड़ें। इस दौरान उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने बढ़ते ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण भी किया। मौके पर संजय तिवारी, मनोज झा, बबुआ झा, बबन शुक्ला, माजिद अख्तर, इरशाद हैदर, अमित कुमार, तुला डा, सुमित ठाकुर, बिशु, राकेश जयसवाल, संजीव झा, आयुन, शिवा, रवि दुबे, धनु महतो, सुकुमारी, सुमित सोनकर, जितेंद्र सिंह, सेंटी रजक, जय प्रकाश साहू, दुर्गा सिंह, जीसी मोहंती, प्रेमी एंथोनी, सरोज कुमार, सरबजीत सिंह, राजकुमार दास, उज्ज्वल गुहा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...