जमशेदपुर : नववर्ष के पहले दिन सड़क दुर्घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए रविवार स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आदित्यपुर 2 स्थित बाबा आश्रम कॉलोनी के रहने वाले सभी छह मृतकों के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.श। इस दौरान मंत्री ने सड़क दुर्घटना में मारे गए सभी युवाओं के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। साथ ही सरकारी स्तर पर जो भी मुआवजा प्रावधान के तहत होगा, उसे मृतक के परिजनों को दिलाने का आश्वासन भी उन्होंने दिया। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सरायकेला खरसावां रितेश पासवान, सुरेश धारी 20 सूत्री सदस्य, अवधेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष देबू चटर्जी, अजमल मल्लिक अल्पसंख्यक अध्यक्ष, संजीव कुमार सिंह, जगदीश नारायण चौबे, समरेंद्र तिवारी, रोहित दास चकरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष बृजेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर दिया हर संभव मदद का आश्वासन
