जमशेदपुर : कदमा क्षेत्र के उलियान चौक नेताजी पार्क के पास पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाए जाने वाले सड़क, नाली और कलवर्ट का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया। बताते चलें कि उक्त कार्य कि अनुशंसा मंत्री द्वारा की गई थी। जिसके तहत कदमा रंकिनी मंदिर से भाया कदमा मार्केट, उलियान मेन रोड, अनिल सुर पथ होते हुए मरिन ड्राइव तक, कदमा भाटिया बस्ती मेन रोड होते हुए सती घाट मरिन ड्राइव तक एवं अनिल सुर पथ मोड़ से रामनगर चौक भाया निर्मल महतो स्टेडियम तक सड़क, नाली एवं कलवर्ट का निर्माण होना है। इस दौरान अपने संबोधन में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा जनता कि जरूरतों को देखते हुए कदमा के वैसे सड़को का चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण किया जा रहा। जहां हमेशा जाम की स्तिथि बनी रहती है। पथ निर्माण द्वारा 10 करोड़ 30 लाख कि लागत से करीब 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण एवं नाली निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही हम और हमारे लोग क्षेत्र में घूम घूम कर समस्यायों को चिन्हित कर रहे हैं। जिसका हरसंभव निदान भी किया जा रहा है। हमारा मुख्य उद्देश्य क्षेत्र को समस्या मुक्त बनाना है। इसी तरह क्षेत्र की समस्यायों के अतिरिक्त वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, निशक्त, निराश्रित पेंशन लोगो तक सीधे पहुंचे, इसमें कार्य किया जा रहा है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...