मंत्री बन्ना गुप्ता ने 5.81 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास 

जमशेदपुर : कदमा बाजार स्थित कार्यालय में शनिवार को स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता के कर कमलों द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के अमृत 20 की निधि से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया। जिसमें कुल प्राक्कलित राशि 5 करोड़ 81 लाख 17 हजार 178 है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा और जमशेदपुर अक्षेस विभाग के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार भी उपस्थित रहे।

 

कुल 40 योजनाओं का शिलान्यास इस प्रकार है :-

 

1. नागरिक सुविधा मद अंतर्गत कुल योजनाओं की संख्या 15, कुल प्राक्कलित राशि – 2,25,73,641 रुपए

 

2. सड़क परिवहन मद अंतर्गत कुल योजनाओं की संख्या 24, कुल प्राक्कलित राशि – 2,87,53,168 रुपए

 

3. अमृत 20 मद अंतर्गत कुल योजनाओं की संख्या 1, कुल प्राक्कलित राशि 67,90,369 रुपए

 

मुख्य योजनाओं का विवरण :-

1. सामुदायिक भवन का निर्माण

2. सामुदायिक भवन का सौंदर्यीकरण

3. छठ घाट निर्माण

4. तालाब निर्माण

5. सड़क निर्माण

6. नाली निर्माण

 

इस अवसर अपने संबोधन में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विकास का कार्य न रुका था और न रुकेगा। मैं व्यक्तिगत रूप से अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मोहल्ले एवं सोसायटी का निरीक्षण करते हुए लोगों से मुलाकात करने के बाद ऑन द स्पॉट समस्या को सुनकर समाधान करने का प्रयास करता हुं। उन्होंने कहा कि आज कई योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया हुं। ताकि क्षेत्र में विकास की गंगा बहती रहे। मौके पर इरशाद हैदर, अमित प्रसाद, बिनोद रजक, राजेश रजक, भोला गोस्वामी, सूरज कुमार, राजकुमार दास, जयप्रकाश साहू, अनिल सिंह, जीतेन्द्र सिंह, मनोज झा, राकेश दास, ईश्वर सिंह, माजिद अख्तर, संजय तिवारी, प्रभात ठाकुर, रवि दुबे, मो. इरशाद समेत समेत अन्य कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे।

Related posts