जमशेदपुर : गर्मी का मौसम शुरू होते ही गर्म हवाएं (लू) चलने लगती है और जिसने अब तक दो लोगों की जान भी ले ली है। वहीं मंगलवार को भी लू लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक 24 वर्षीय शिवसागर मुंडारी मानगो मुंशी मोहल्ला पारस नगर में किराए के मकान में रहता था। जो मूल रूप से सरायकेला वार्ड नंबर 1 हंसाउड़ी गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि बीते रविवार 21 अप्रैल की दोपहर अत्यधिक गर्मी में वह दोस्त से मिलने गया था। जहां से वापस घर आने के क्रम में वह लू की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसके नाक और मुंह से खुद निकलने लगा। यह देखकर परिजनों ने घर पर ही युवक का इलाज शुरू किया। साथ ही मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर उसे दी। वहीं सोमवार तबीयत में सुधार ना होने पर उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद उसे रात्रि लगभग 8:30 बजे छुट्टी दे दी गई। इस दौरान बेड ना होने के कारण उसका इलाज जमीन पर ही हुआ। वहीं छुट्टी के बाद परिजन उसे मानगो स्थित घर ले गए। जहां खाना खाने के बाद उसने सबसे बातचीत भी की और फिर सो गया। जबकि मंगलवार की सुबह परिजनों ने युवक को उठाने की कोशिश भी की। मगर उसका हाथ पैर ठंडा हो चुका था। जिसके बाद परिजन उसे लेकर एमजीएम पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त बातें मृतक के चाचा छोटू मुंडा ने बताई। साथ ही उन्होंने कहा कि भतीजा शिवसागर मुंडारी ने तीन माह पहले टाटा मोटर्स से अप्रेंटिस की ट्रेनिंग की है। जिसके बाद वह गम्हरिया इंडस्ट्रियल एरिया में काम कर रहा था। इधर कुछ दिनों से वह काम से बैठ गया था। फिलहाल परिजन मृतक का शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक गांव चले गए।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...