भीषण गर्मी के कारण खेतों एवं गली मोहल्ले में सुनसान

बड़कागांव : भीषण गर्मी के कारण हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के खेतों, सड़कों में सुनसान पड़ा. बाजारों में संख्या कम है. बड़कागांव में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है.किसान भी धूप के कारण खेत में काम करने से कतरा रहे हैं . किसान प्रवीण कुमार, राजेंद्र महतो ने बताया कि सौर प्लेट के लाइट से सात आठ बजे रात तक खेत में काम कर लेते हैं , लेकिन धूप में काम करना पसंद नहीं है. किसान अहले सुबह उठकर खेतों में 7:00 बजे सुबह तक ही काम कर रहे हैं , दोपहर के बाद 5:00 बजे शाम में खेतों में काम करने जाते हैं.तेज धूप के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. गली मोहल्ले के सड़के सुनसान है. बड़कागांव दैनिक बाजार में खीरा की मांग बढ़ गई है यहां ₹10 किलो बेची जा रही है. गन्ने का जूस 15 के प्रति गिलास, संतरा का जूस ₹20 प्रति गिलास बिक्री की जा रही है.

Related posts