भीषण गर्मी में स्कूल से घर जाने में बच्चों का परेशानी
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड में इन दोनों भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. गर्मी छुट्टी के बाद प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल खुल गए .बच्चे स्कूल से लौटते वक्त तेज धूप में आने को मजबूर है. बड़कागांव के सोहादी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक जैनेंद्र प्रसाद चौरसिया ने मोबाइल पर जानकारी दिया कि पांचवी क्लास की छात्रा आशा कुमारी पिता बेनीलाल मांझी को स्कूल परिसर में हि लू लग गया. शिक्षक ने बताया कि अपने स्कूल में वह पानी पीने के लिए चापाकल के पास गई थी. वहीं पर वह बेहोश हो गई. प्राथमिक उपचार उसे कराई गई . बड़कागांव में शनिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस था. जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है.बड़कागांव प्रखंड में बिजली की आंख में मिचोनी जारी है. भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी हो गई है. बड़कागांव अस्पताल, निजी क्लीनिक एवं नर्सिंग होम में लू लगने वाले रोगियों की संख्या बढ़ गई है. अस्पतालों में मरीजों के भीड़ हमेशा देखी जाती है. बड़कागांव अस्पताल की स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि हर दिन 70 – 80 मरीज इलाज करने के लिए आ रहे हैं. चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने बताया अस्पताल में ओ आर एस घोल एवं संबंधित दवाइयां उपलब्ध हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आवश्यक काम से ही धूप में निकले . तैलीय पदार्थ का खाद्य सामग्री का उपयोग न करें. पानी ज्यादा पीते रहे . पेट को खाली न रखें. खीरा कांकेर का सेवन करते रहे.