Md Mumtaz
खलारी: मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने प्रखंड के दो परिवार को आथिर्क मदद किया। खलारी के मोहननगर निवासी राजेश लोहारा और डुंडू निवासी स्वर्गीय धनराज लोहरा दोनो बीमार थे, रांची रिम्स में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान एक सप्ताह पूर्व मौत हो गई थी। जानकारी मिलने पर मजदूर नेता अब्दुला अंसारी ने दोनों के घर जाकर परिवारवालों से मिलकर दुख व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया साथ ही दोनों परिवारों को खाद्य सामग्री देते हुए आर्थिक मदद भी किया।